उत्पीड़न का इलाज है संगठन: महेंद्र
चंदवक। जनपद के अग्रणी दवा व्यवसायी संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को चंदवक बाजार में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी हित, व्यवसाय की वर्तमान चुनौतियों और दवा व्यवसायियों के उत्पीड़न पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा की दवा व्यवसाय सिर्फ एक व्यवसाय नहीं है यह समाज के प्रति सेवा का एक संकल्प भी है और पूरे जनपद का व्यवसाई इस सेवा संकल्प के साथ व्यवसाय कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारे व्यापारियों ने पिछली कोरोना चुनौतियों के दौरान बिना अपनी परवाह किए दिन रात सेवा की है। लेकिन यह दुखद है कि ग्रामीण अंचल से व्यवसायियों के उत्पीड़न की शिकायत हमें बेचैन करती है। इसका सिर्फ एक ही हल है कि हमें संगठित होना पड़ेगा। उन्होंने आवाहन किया दवा व्यवसायियों को एकजुट होकर हर उत्पीड़न के खिलाफ डटकर खड़े होना चाहिए एकजूटता से ही वर्तमान व्यवसायिक चुनौतियां और समस्याओं से निपटने में भी आसानी होगी। इस बैठक के बाद संगठन के जिला महामंत्री राजेन्द्र निगम ने चंदवक यूनिट के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिसमें सर्वसम्मति से उमेश यादव अध्यक्ष, नन्दलाल मौर्या महामंत्री , कमलेश पाल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भानु यादव, संरक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता तथा संयोजक उमा शंकर सिंह को नियुक्त किया.इस अवसर पर चंदवक बाजार तथा आस पास के बाजर के तमाम दवा व्यापारी मौजूद रहे ।