आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जनाब अबरार खान साहब जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री सरदार सतवंत सिंह जी मंडल अध्यक्ष उत्तरी के पप्पी उर्फ नेहा जी और साथ में उनके महामंत्री सहनिला बानो यास्मीन बानो शगुफ्ता बानो, हसीनों बानो और पार्टी के जिला अध्यक्ष सैय्यद मेंराज हैदर जी के साथ वार्ड संख्या 36 अबीरगढ़ टोला एवम 38 मीरमस्त में बूथ संख्या 234,235,236,237,238 घर घर जाकर पवित्र अक्षत संग्रह किया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ता बंधुओ ने पंचप्रण शपथ भी लिया।