भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने कहा कि भारत विश्व मंच पर नाम कमाने के अलावा शतरंज के कई ग्रैंडमास्टर तैयार कर रहा है। भारतीय शतरंज सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहा है। अभी की पीढ़ी स्वर्णिम है। वे गुरुवार को बेल्डीह क्लब में मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।