Fastblitz 24

नंदगोपाल बन इठलाये नौनिहाल, जन्माष्टमी का उत्साह

बृहस्पतिवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों को लेकर उत्साह अपने चरम पर नजर आया। कस्बों, छोटी-छोटी बाजारों और गांवों में घरों में लोगों ने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को शाम को ही बांसुरी,मोर पंख, मुकुट , बांधनी,पटका आदि लगा कर शाम को ही सजा दिया था।घरों में औरतों ने उपवास रखा हुआ है।

खीरा,केला,सेब आदि को प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए घरों में खरीदारी हुई है। जन्म पर भोग लगाने के लिए माखन मिश्री रखी गई है। थानों और मन्दिरों में सजावट की गई है। मन्दिरों में रात बारह बजे जन्म के समय तक कीर्तन और पूजन का कार्यक्रम चलेगा और रात में जन्म के समय माखन- मिश्री का भोग लगाया जायेगा। ग्रामीण इलाकों में गांवों में जिन मन्दिरों में कार्यक्रम होने हैं उनको विशेष रूप से सजाया गया है जहां ढोल,मजीरे और हारमोनियम बजाकर भजन कीर्तन देर रात तक होंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love