Fastblitz 24

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

सरायख्वाजा। थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला गांव के नहर के पास शनिवार की रात विद्युत पोल से टकराकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सुबह शौच के लिए गए लोगों ने जब शव को देखा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर घर पर मातम छा गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला निवासी अनुज यादव (20) शनिवार की रात एक बजे घर से बाइक से कही जा रहा था। जब वह जंगीपुर कला नहर के पास पहुंचा, तभी बाइक अनियंत्रित होने के कारण विद्युत पोल से टकरा गई, जहां पर उसकी मौत हो गई। वह क्षेत्र के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। सुबह आस-पास के लोग जब शौच के लिए निकले तो उन्होंने अनुज के शव को देखकर पुलिस को सूचित किया। अनुज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इसकी दो बहनें भी हैं। पिता रामअजोर मुंबई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते हैं। सरायख्वाजा थाना के प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज