सरायख्वाजा। गुरुवार की रात में सर जहरीला सर्प काटने से लक्ष्मी नमक छात्र की मौत हो गई। मौत की खबर से सहकारी इंटर कॉलेज मेहरावां शुक्रवार को सुबह शोक सभा करने के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया। बताया गया है कि उडली गांव निवासी लक्ष्मी 18 साल मेहरावां इंटर कॉलेज में बारही की छात्रा थी। गुरुवार की रात में धीरे-धीरे वर्षा हो रही थी। उसी समय लक्ष्मी घर में कुछ सामान लेने के लिए कमरें में गयी तभी जहरीला सांप ने उसे डंस लिया। छात्रा ने परिवारीजनों को बताया मौसम खराब के बाद भी स्थानीय चिकत्सक व झाड़ फूंक कराया लेकिन कुछ देर बाद ही लक्ष्मी की मौत हो गई। कालेज के प्रधानाचार्य शिवशंकर यादव ने छात्रा की मौत की खबर पाकर स्कूल में एक शोक सभा आयोजित कर दु:ख व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के घर जाकर शोक-संवेदना व्यक्त किया उसके बाद विद्यालय बंद कर दिया।