Fastblitz 24

शादी का झासा देकर विधवा से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज

जौनपुर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए पर रह रही विधवा महिला काल्पनिक नाम आशा सिंह के पति का देहांत होने के बाद विधवा होने के नाते ससुराल के लोग उसे घर से निकाल दिया। महिला अपने तीन बच्चों के साथ किराए का मकान लेकर रह रही थी उसी समय उसे अपने पति के मौत के एक्सीडेंट क्लेम में 6 लाख रुपए मिले हुए थे। इस समय उसके दूरी रिश्ते का एक व्यक्ति से उसका परिचय हो गया जिसके कारण वह उसके किराए के मकान पर आता जाता रहा। इसी बीच उक्त व्यक्ति ने उससे शादी करने का अपना प्रस्ताव रखा और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ न जाए संबंध बनाना चाहा लेकिन पति के कुछ ही दिन देहांत के हुए थे महिला इस बात से इंकार करती रही। इसी बीच उक्त व्यक्ति पैसे की जरूरत बताकर महिला से धीरे.धीरे करके 5 लाख रुपया ले लिया और महिला के साथ शारीरिक संबंध जबरदस्ती बनाने लगा और इसके साथ.साथ उसे प्रताड़ित भी करने लगा। जबरदस्ती शादी का झांसा देकर संबंध बनाना और धोखाधड़ी करके उसे नगदी रुपए ले लेने के मामले में न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह निवासी थानासराय ख्वाजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुड़ गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज