विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के पंचायत भवन पर बुधवार को नियमित टीकाकरण अभियान के दौरान जनपद में विटामिन ए की खुराक के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के कुल उन्नीस बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई साथ ही गर्भवती महिलाओं और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण ए एन एम मधुराय के द्वारा किया गया। गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोली बाटी गई।इस कार्य में गांव की आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सहयोग किया।