ट्रॉली पलटने से चार श्रद्धालुओं की मौत घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया।
ट्रॉली पलटने से चार श्रद्धालुओं की मौत
सहारनपुर, संवाददाता। कंदुरी में चाब लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली बरसाती नाले के तेज बहाव में पलट गई। हादसे में दो महिला और दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि कई लापता हो गए।
थाना गागलहेड़ी के गांव बलाली निवासी श्रद्धालु कंदुरी में चाब लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रंडौल गांव जा रहे थे। ट्रॉली में महिलाओं व बच्चों समेत करीब 45 लोग सवार थे। जैसे ही वह बोंदकी गांव के पास पहुंचे तो बरसात के कारण नाले में अधिक पानी आ रहा था। ग्रामीणों के मना करने पर भी चालक ने ट्रैक्टर को नाले में उतार दिया। अचानक ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत नाले में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर अधिकारी और पुलिस-दमकल की टीम भी आ गई। हादसे में मंगलेश पत्नी राम सिंह, मंगलेश की पौत्री अदिति (3) व सलोचना पत्नी सुगन चंद (58) और टीना (12) पुत्री परमाल की मौत हो गई। पानी में बहे छह अधिक श्रद्धालुओं की तलाश जारी।