जौनपुर। जिले में आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है। चोरी जहां आम बात हो गयी है वहीं अब हत्या जैसे जघन्य अपराध को अपराधी दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं। जिले के नेवढिय़ा थाना क्षेत्र में भी पैसे के लेन-देन के मामले में एक अधेड़ को गोली मारकर हत्या करने का समाचार मिला है। सूचना मिलते ही वहां पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर मौका मुआइना किया। जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश यादव पुत्र श्रीराम यादव बुधवार को घर से कुछ दूर गये तो उन पर गोलियों की वर्षा होने लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोग वहां पहुंच गये और इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी मडिय़ाहूं और पुलिस कप्तान गोसाईपुर गांव जाकर मृतक के परिजन को ढंाढस बंधाते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सूत्रों के अनुसार सतीश यादव गांव के बड़े लोगों में से थे और उनके नाम पेट्रोल पंप भी आवंटित हुआ है। गांव के ही जगत सिंह से मंगलवार को पैसे के लेन-देन में कहा-सुनी हुई थी। इसकी सूचना जब थानाध्यक्ष को हुई तो दोनों पार्टी को बुधवार को थाने पर बुलाया गया था लेकिन बुधवार का दिन सतीश सिंह के लिए आखिरी साबित हुआ। वह थाना पर न जाकर मृतक के रूप में हो गये। वहां पर पुलिस के थानेदार सहित आला अफसर पहुंचकर मौका मुआइना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।