बदलापुर जौनपुर ।
एक तरफ सरकार जहां ओडीएफ( खुले में शौच मुक्त) को लेकर हजारों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है।वहीं बदलापुर विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में आज भी सामुदायिक शौचालय आधे अधूरे पड़े हुए हैं जिसके चलते ग्रामीणों को शौच के लिए खुले में बाहर जाना पड़ रहा है।अगर देखा जाए तो विकास खंड से सटे गांव रैभानीपुर में सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।शौचालय की बाहर से लीपापोती तो कर दी गई है। किन्तु आज तक शौचालय बन्द पड़ा है।ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि शौचालय अधूरा पड़ा है।शौचालय के भीतर न टाईल्स सीट लगा है और न ही रनिंग वाटर सप्लाई है। जिसके चलते लोगों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में प्रधान से जानकारी लेने पर कहा कि यह तो पूर्व के प्रधान द्वारा बनवाया गया है। शौचालय चालू नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं।