Fastblitz 24

निमोनिया के मरीज बढ़े, अस्पताल में भीड़

जौनपुर। जिले में इन दिनों निमोनिया का कहर जमकर बरस रहा है। बता दें कि मीरगंज थाना इलाके के भटहर गांव दीनापुर के मुसहर बस्ती में निमोनिया बीमारी के चलते चौथे बच्चे की जान चली गई है। वहीं इस बस्ती में अभी तक तकरीबन 18 बच्चे खासी बुखार और सांस फूलने की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं। साथ ही कई परिवार बीमारी के खौफ से पलायन कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अभी तक मरने वाले बच्चों की संख्या चार पहुंच गई है। इन सभी में खांसी, बुखार, सांस फूलने जैसे लक्ष्ण दिखे। डिप्टी सीएमओ द्वारा बताया कि दो गंभीर बीमार बच्चों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में मेडिकल कैंप लगाकर जांच कर रहा है। वहीं लगातार परिवार बीमारी के डर से पलायन कर रहे हैं और कुछ परिवार प्लान कर चुके हैं। वहीं इलाके में लगातार दवाओं की छिडक़ाव के साथ ही बच्चों की जांच के बाद डॉक्टर ने दवा का वितरण भी किया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम जब रविवार को जौनपुर बस्ती पहुंची तो पता चला कि बच्चे कई दिन से बीमार हैं। बच्चों के बीमार होने पर बस्ती के लोग चेचक मानकर झाडफ़ूंक कराने लगे। उसके चक्कर में बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई। जबकि मौसमी बीमारियों की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love