Fastblitz 24

मंदिरों में पूजे गये पवन सुत हनुमान

बिजेथुआ और अजोशी महावीर धाम पर भक्तों की लगी रही कतार

जौनपुर। मंगलवार के ब्रह्ममुहूर्त में जिले में स्थित सभी हनुमान मंदिर के पट को पुजारियों द्वारा खोल दिया गया। प्रथम पूजन के बाद भक्तों द्वारा पूजा-पाठ का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। जनपद से सटे सुल्तानपुर जिले के सूरापुर स्थित बीजेथुआ महावीर धाम पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने एक-एक कर दर्शन किया। जनश्रुति के अनुसार भगवान रामचन्द्र जब विजय हासिल कर वापस आ रहे थे तो हनुमान जी के आग्रह पर वहां पर आराम किये थे। इसी के मद्देनजर अवध क्षेत्र में शक्तिपीठ के रूप में चर्चित मंदिर को प्रदेश सरकार द्वारा सुंदरीकरण भी करा दिया गया है। सन् 80 के दशक में विजेथुआ धाम के बगल स्थित गांव निवासी स्व. श्रीपति मिश्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर के विकास के लिये कार्य किये थे। चर्चा है कि हनुमान जी की कृपा से समाजवाद से राजनीति शुरू करने वाले स्व. मिश्र प्रदेश की सबसे बड़ी कुर्सी हासिल किये थे। जनपद मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिरों पर भी मंगलवार को प्रात: काल से लेकर दोपहर तक दर्शनार्थियों की भीड़ जमी रही। मंदिर परिसर के बगल मिष्ठान से लेकर माला-फूल की दुकानें सजी थी। सिकरारा प्रतिनिधि के अनुसार मडिय़ाहूं तहसील अन्र्तगत अजोशी गांव स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह प्रधान सेवक त्रिभुवनदास पूजा पाठ करने के बाद मंदिर का पट खोल दिये। वहां पर दो कतारों में महिला और पुरूष दर्शन करने के लिये पहुंचने लगे और दूसरे रास्ते से निकास द्वार बनाया गया था। मंदिर परिसर में इतनी भीड़ थी कि सिकरारा थाना से काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। जनपद के सिद्धपीठ के रूप में ख्याति प्राप्त अजोशी महावीर धाम पर हर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की अपार भीड़ रहती है। उक्त मंदिर का इतिहास त्रेता युग से जुडऩे की बात सामने आयी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love