Fastblitz 24

अब प्याज पर पहरा ! ताकि थाली से गायब ना हो जाए

निर्यात शुल्क से किसान नाखुश, सरकार बोली-रेट काबू में रखने के लिए जरूरी

नयी दिल्ली। टमाटर के बाद अब प्याज भी आम लोगों की थाली से ‘गायब’ न हो जाए, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को नासिक जिले की सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में प्याज की थोक बिक्री अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी। इसमें लासलगांव भी शामिल है, जो भारत में सबसे बड़ा थोक प्याज बाजार है। इधर, सरकार का कहना है कि प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए निर्यात शुल्क लगाना जरूरी था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज