शाहगंज (जौनपुर)- डा. राम उजागिर यादव के आकस्मिक निधन पर जहां नगर में शोक की लहर है तो वहीं पर नीमा संस्था जिसके डॉ राम उजागिर यादव वर्षों तक महासचिव रहे, उनके निधन पर एक शोक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नीमा के सदस्य गण एवं पदाधिकारियों द्वारा डॉ जेपी सेठ के क्लीनिक पर एकत्र होकर राम उजागिर यादव को श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। तत्पश्चात सभी चिकित्सक स्व. राम उजागिर यादव के निवास स्थान पर जाकर, उनके पुत्र डा. अतुल कुमार यादव को शोक पत्र प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर डॉक्टर सरफुद्दीन आजमी, डा. जेपी सेठ, डा. औन मोहम्मद, डॉक्टर अशोक सिंह, डा. नदीम खान, डा. के एस यादव, डॉ दुर्गेश तिवारी, डा. मनीष, डा. तारिक शेख, डॉक्टर जुल्फेकार अहमद, डा. तारिक जुबेर आदि मौजूद रहे।
✍️…श्रीप्रकाश वर्मा