Fastblitz 24

लायंस क्लब ने किया वृक्षारोपण

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का श्रावणी भोज पिकनिक व वृक्षारोपण संपन्न हुआ। पवित्र सावन मास में लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का श्रावणी भोज पिकनिक का आयोजन गोकुल घाट पर संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता लायन धर्मेंद्र सेठ द्वारा की गई। कार्यक्रम में कई तरह के कपल के लाइनेस के एवं बच्चों के गेम खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी लायन साथियों ने सपरिवार भाग लिया। गेम को सफलता पूर्वक संपन्न करने मे लायन लेडी किरन सेठ, सरिता मिगलानी, चेतना साहू, दीपशिखा चौरसिया का विशेष सहयोग रहा। आयोजित हुए गेम जिसमें बिंदी लगाओ गेम मे अनिल गुंजन गुप्ता व देवेंद्र जूही सिंह एस्ट्रा गेम में कौशल रितु त्रिपाठी, सुनील सोनी जायसवाल, फेरा गेम में संजय शिल्पी जायसवाल, दिलीप बबीता जायसवाल, आया सावन झूम के गेम में देव आनन्द शिल्की श्रीवास्तव, अतुल आराधना सिंह ने बाजी मारी बच्चों के गेम में वर्णिका आनन्द एवं हमजा विजई रहे। उसके बाद गोकुल घाट पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कुल 72 वृक्ष लगाये गये। कार्यक्रम मे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू द्वारा नए सदस्यों का परिचय कराया गया। सदस्यों से नए अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिलाया जिससे संस्था अपने सेवा कार्यों से मण्डल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके। अन्त में कार्यक्रम संयोजक लायन जगदीश मौर्या गप्पू और लायन अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने आये हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में ज़ोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय, मुस्तफा जी, दिलीप सिंह ,जय कृष्णा साहू जैकी, संजय बैंकर, सर्वेश जायसवाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,विनय बरोतिया, प्रदीप सिंह,अजीत सोनकर, हसन अब्बास, अभिषेक गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, संजय गुप्ता, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. चंदन नाथ गुप्ता, हाफिज शाह, राजीव गुप्ता, जगरनाथ मोदनवाल, सुनील कनौजिया, आशीष सिंह , दीपक साहू, दिलीप जायसवाल, डॉक्टर विकास रस्तोगी, अशीष चौरसिया, रत्नेश जी, सरिता मिगलानी, पूनम जयसवाल सहित तमाम लायन साथियों ने अपना सहयोग दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज