जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की स्थानीय इकाई ने मंगलवार को नौ सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबलि यादव और संचालन धर्मराज पटेल ने किया। वक्ताओं ने कहाकि मुंगराबादशाहपुर सीएचसी पीएचसी पर आपरेशन थियेटर की सुविधा करते हुए सर्जन व महिला चिकित्सक की तैनाती की जाये। इसी के साथ-साथ अन्य मांगों के अलावा यूनियन ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया जाये। उक्त अवसर पर राजनाथ यादव, शैलेश विक्रम सिंह, सुनीता देवी, बाबूराम, सुंदरी, विपिन पटेल, खालिद मियां, आदि मौजूद रहे।