Fastblitz 24

राज्यसभा में 9 सदस्यों ने ली शपथ

नयी दिल्ली,

विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित 9 सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। संसद भवन में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों को शपथ दिलायी। जयशंकर ने अंग्रेजी में शपथ ली। राज्यसभा सांसद के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वे पहली बार वर्ष 2019 में निर्वाचित हुए थे। जयशंकर के अलावा राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी सदस्यों में बाबूभाई जेसांगभाई देसाई (गुजरात), केसरीदेवसिंह दिग्विजय सिंह झाला (गुजरात) और नागेन्द्र राय (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के 5 सांसदों ने भी उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। इनमें डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, सुखेन्दू शेखर रे, प्रकाश चिक बाराइक और समिरूल इस्लाम शामिल हैं। ओब्रायन, सेन और रे ने बंगाली में शपथ ली।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज