झारखंड में मामा ने तीन बच्चों को हंसुआ से काटा, एक की मौत
पाकुड़। रिश्ते के मामा ने शनिवार की रात घर में घुसकर सो रहे तीन भाई-बहन पर धारदार हंसुआ से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस घटना में एक आठ वर्षीय बच्ची ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य एक बच्ची व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा गांव की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात मनिकापाड़ा गांव स्थित इब्राहिम शेख के दो बेटी व एक बेटा खटिया पर सो रही थी। इसी दौरान गांव के ही साहेब शेख देर रात को इब्राहिम शेख के घर में धारदार हंसवा लेकर घर में घुस गया और सो रहे तीनों बच्चों पर वार कर दिया। बच्चों की रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे के मां-पिता व आसपास के सभी लोग उसके घर दौड़ पड़े। घर पहुंचा तो देखा कि साहेब शेख के हाथ में धारदार हंसवा है और तीनों बच्चों पर वार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से साहेब शेख के हाथ से हंसवा को छिना। उसके बाद उसे खम्भे में रस्सी से बांध दिया। घटना स्थल पर आठ वर्षीय बच्ची आमीना खातुन की मौत हो गयी है। जबकि सुरैया खातुन की 12 वर्षीय की स्थित खराब है और उसका ईलाज बरहमपुर में चल रहा है।