खुटहन, जौनपुर।
खुटहन गांव के उचैना मजरे में रविवार को करेले की फसल पर रोग रोधी दवा का छिड़काव करते समय किसान करेंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
गांव निवासी 42 वर्षीय उमाशंकर यादव पुत्र स्व राम नयन घर के बगल खेत में करेले की खेती किए हैं। वह रविवार को उस पर दवा का छिड़काव कर रहे थे। करेला का पौधा ऊपर चढ़ने के लिए बनाए गए बांस बल्ली के झमड़े के ऊपर कट कर गिरे करेंट प्रवाहित विद्युत केबल की चपेट में आकर वे जमीन पर गिर गये। केबल उनके ऊपर आ गिरा। मौके पर पहुंचे ग्रामीण डंडे से केबल हटाकर उन्हें सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्रियां 18 वर्षीय साक्षी और 16 वर्षीय दृष्टि तथा 13 वर्ष का पुत्र प्रतीक है। पत्नी संगीता सहित पूरे परिवार के करुण क्रंदन से गांव में शोक की लहर छा गई।