Fastblitz 24

मथुरा में साधु बना हैवान

साधु वेश धारी ने पांच वर्षीय मासूम को सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला, दृश्य देख दहल गए लोग

मथुरा।
शनिवार की शाम एक साधु वेशधारी ने पांच वर्षीय मासूम को सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला। दृश्य देखकर लोग दहल गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके हंगामा काटा।
ग्रामीणों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तो भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को पकड़कर जमकर धुन दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना शाम करीब पांच बजे गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड के गोपाल घाट की है। राधाकुंड के कुम्हार मोहल्ला निवासी हरपाल का पांच वर्षीय बेटा अंकित अपने घर से थोड़ी दूर गोपाल कुंड के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां साधु वेश धारी 60 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी भिंड, मुरैना, मध्य प्रदेश पहुंचा। उसने बच्चे को गोद में उठा लिया।
इसके बाद उसे गले से लगाकर कुछ देर तक इधर-उधर घूमता रहा। अचानक उसे सड़क पर पटक दिया। इसके बाद उसने कई बार बच्चे को उठाया और फिर से सड़क पर पटका। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक नजारा देख राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने ओमप्रकाश को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर जिला अस्पताल भेजा।
इंस्पेक्टर ओम हरि बाजपेई ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उसके पिता की ओर से आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस वारदात के पीछे का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण के बाद ही हो सकेगी।

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था अंकित

अंकित के पिता हरपाल ने बताया कि उनको तीन बच्चे हैं। अंकित सबसे छोटा था। वह किराए के मकान में रहते हैं। फल की ढकेल लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शाम को अंकित खेलते हुए परिक्रमा मार्ग पर पहुंच गया था। इस हादसे के बाद पत्नी और दो अन्य बच्चे बदहवास हैं। आरोपी ने उनके बच्चे के साथ यह वारदात क्यों की, इसकी उनको जानकारी नहीं है। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। बेटे के हत्यारोपी को सजा दिला कर ही दम लेंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love