77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खंड मछलीशहर में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में श्रेष्ठ निष्पादन वाले कुल ग्यारह पंचायत सहायकों को खण्ड विकास अधिकारी सचिन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामनिहोर ने बताया कि भिदुना के विवेक सिंह, करौरा के राहुल कन्नौजिया,खाखोपुर की शिखा सिंह, खरुआवां की शिखा,बरई पार की रोशनी सिंह,बटनहित के सुभाष गौतम, जीरिकपुर की प्रमिला यादव, जगन्नाथपुर की दिव्या यादव, रामगढ़ के अनुराग गौतम, पकड़ी की अंकिता पाल, गोधना की अम्बालिका चौहान ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में ब्लाक लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी सचिन कुमार ने इन्हें सम्मानित किया है।
बताते चलें कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से गरीबों को अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराये जाने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।यह शासन की श्रेष्ठ प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है।