स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने ध्वजारोहण करते हुए कहा की 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था। तब से हम प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।भारत के सभी राष्ट्रीय व धार्मिक त्योहारों में से ये सबसे महत्वपूर्ण है।
साथियों 15 अगस्त, 1947 यह वो दिन है जब हमारे देश को अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी मिली थी। ब्रिटिश राज में देश की जनता पर काफी अत्याचार किए गए। ब्रिटिश हुकूमत के जुल्मों से देश की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।
यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष, बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अथक प्रयास किए।
इस दिन हम सभी भारतवासी बिना किसी धर्म, जाति, रंग के भेदभाव के इस अवसर को पुरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस दिन सरकारी अवकाश होने के बावजूद लोग अपने स्कूल, कालेज, दफ्तर में आते हैं और झंडा फहरा कर शहीदों को नमन करते है।