सिकरारा । क्षेत्र में मंगलवार को 76वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्ण मनाया गया,खानापट्टी स्थित मां शारदा बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर से सिकरारा चौराहे तक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई,प्रबंधक जगदीश नारायण एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की,इसी क्रम में मानशाहपुर के नारायण पब्लिक स्कूल में संस्था के चेयरमैन राजनरायन सिंह ने झंडा फहराया डायरेक्टर आशुतोष सिंह की देखरेख में स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों से मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,इसी तरह फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में निदेशक द्वय अरविंद सिंह विख्यात सिंह की देखरेख में ध्वजारोहण के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए,प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित किया,उधर रईया गुलजारगंज स्थित कुँवर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रोहित यादव की देखरेख ध्वजारोहण के साथ अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया,प्रतापगंज के किसान आदर्श इंटर कालेज में प्रबंधक विनय उपाध्याय व प्रधानाचार्य अशोक मिश्र की देखरेख में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,गोविंदवल्लभपंत पीजी कालेज में प्रबंधक सुधीर उपाध्याय एडवोकेट व प्राचार्य प्रो राकेश कुमार पाण्डेय की देखरेख में ध्वजारोहण के साथ छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की,प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर व बीआरसी पर बीईओ आनन्दप्रकाश सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह की देखरेख में ध्वजारोहण के साथ गांव में बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई।ककोहिया स्थित बसन्तविद्यापीठ इंटर कालेज में प्रबंधक खुशहाल सिंह,प्रधानाचार्य रमेश सिंह व अध्यक्षता कर रहे शम्भूनाथ तिवारी की देखरेख पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,संचालन प्रवक्ता अशोक सिंह ने किया। तरह इंटर कालेज मीठेपार में प्रधानाचार्य विनय सिंह की देखरेख में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्रों को प्रबंधक संजय उपाध्याय ने पुरस्कृत किया।उधर जनेवरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर समाजसेवी व विनोवाभावे संस्था के संचालक अमित सिंह परमार ने स्वतंत्रता दिवस में कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्रों व मेधावी छात्रों को कॉपी पेन व अन्य उपहार देकर उत्साहवर्धन किया।