Fastblitz 24

जौनपुर पुलिस कप्तान को 34 वी रैंक

वाराणसी प्रयागराज और आगरा के पुलिस कमिश्नरों के साथ पाया स्थान

20 को पहली रैंक, महोबा आखिरी स्थान पर

जौनपुर।राज्य सरकार द्वारा जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों की जुलाई की मूल्यांकन रिपोर्ट में जनपद के कप्तान ने 34 सी रैंक हासिल की है यह स्थान उन्हें वाराणसी प्रयागराज और आगरा के पुलिस कमिश्नरों के साथ प्रदान किया गया है जबकि प्रदेश के अन्य 20 जिलों के कमिश्नर एवं एसएसपी का कार्य सर्वश्रेष्ठ पाया गया है। जिसके बाद उनको पहली रैंक प्रदान की गई है।

राज्य सरकार द्वारा जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों की मूल्यांकन रिपोर्ट में जुलाई माह में 20 जिलों के कमिश्नर एवं एसएसपी का कार्य सर्वश्रेष्ठ पाया गया है। जिसके बाद उनको पहली रैंक प्रदान की गई है। वहीं, सबसे खराब प्रदर्शन महोबा के पुलिस कप्तान का पाया गया है, जिसके बाद उनको 75वीं रैंक मिली है।

 

   इस तरह मिलती है रैंकिंग

राज्य सरकार जिलों की परफॉर्मेंस के आधार पर उनको मासिक रैंकिंग देती है। इसमें शिकायतों को आईजीआरएस पर अपलोड करके उनका समयबद्ध निस्तारण करना, थानों पर आने वाली शिकायतों पर होने वाली कार्यवाही, शिकायतकर्ताओं का फीडबैक, डिफाल्टर जैसे तमाम बिंदुओं पर अंक दिए जाते हैं। इसी के आधार पर रैकिंग तय होती है।

जिन जिलों के पुलिस कप्तानों को पहली रैंक मिली है, उनमें खीरी, सोनभद्र, हमीरपुर, बिजनौर, रायबरेली, पीलीभीत, मैनपुरी, रामपुर, मऊ, कन्नौज, कानपुर देहात, नोएडा पुलिस कमिश्नर, अमरोहा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद, बलिया, महराजगंज और मुरादाबाद शामिल हैं। इसके अलावा 11 जिलों के पुलिस प्रमुख को 21वीं रैंक मिली है। इनमें एटा, बांदा, ललितपुर, बागपत, हापुड़, बहराइच, बुलंदशहर, कुशीनगर, सीतापुर, बलरामपुर और गोंडा श

इसके अलावा कासगंज और अंबेडकरनगर को 32वीं रैंक मिली है।

जौनपुर के पुलिस कप्तान को प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, आगरा के पुलिस कमिश्नर, औरैया, इटावा, चंदौली, देवरिया, संभल, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मेरठ, प्रतापगढ़, बरेली, सिद्धार्थनगर, जालौन, बस्ती और सहारनपुर के पुलिस कप्तानों के साथ 34वीं रैंक दी गई है।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर के साथ बाराबंकी, भदोही व आजमगढ़ के कप्तान को 53वीं रैंक मिली है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर, उन्नाव, अमेठी, फतेहपुर, हरदोई, गोरखपुर, चित्रकूट, झांसी, शामली, सहारनपुर, गाजीपुर, अयोध्या, कौशांबी को 57वीं रैंक हासिल हुई है। श्रावस्ती, अलीगढ़, सुल्तानपुर और हाथरस को 71 वीं रैंक मिली है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love