Fastblitz 24

बेटे ने मां को पीटकर मार डाला

आजमगढ़। अतरौलिया कस्बे सीसीके खानपुर फतेह मोहल्ले में शनिवार रात बेटे ने मामूली विवाद पर मां को लात-घूसे और पाइप से पीट-पीटकर मार डाला। पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अतरौलिया कस्बा के खानपुर फतेह मुहल्ला निवासी गुलाबी देवी (65) पत्नी देवी प्रसाद उर्फ बाड़े का एक बेटा और एक बेटी है। शादी होने के बाद बेटी घर चली गई। गुलाबी और देवी बेटे राजकुमार सोनी उर्फ राजू के साथ रहते थे। आरोप है कि बेटा पत्नी के साथ मिलकर अक्सर माता-पिता को प्रताड़ित करता था। शनिवार की रात घर में पानी गिर गया। जिसे लेकर विवाद होने लगा। इस दौरान राजकुमार अपनी मां की लात-घूसे और पाइप से पिटाई करने लगा। पिता ने बीचबचाव किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया। पिता ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। रविवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love