Fastblitz 24

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर डा. राम नारायण को दी बधाई

चिकित्सा के कार्य को जीवनपर्यन्त सेवा समझकर किया: डा. राम नारायण सिंह

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक व शौर्य शाखा के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य डा. राम नारायण सिंह की उपलब्धि पर एक स्वागत समारोह का आयोजन नगर के वाजिदपुर कन्हईपुर में सम्पन्न हुआ। जनपद जौनपुर में 52 वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सा के रूप में जनसेवा कर रहे डा. रामनारायण सिंह को होम्योपैथिक वेलफेयर आर्गनाइजेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव कोलकाता के मोनाली युवा केन्द्र पर सम्पन्न हुआ, जिसमें संगठन के प्रदेश एवं देश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शौर्य शाखा परिवार के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व बुकें देकर डा. सिंह को बधाई दी गयी। कार्यक्रम के अतिथि डा. रामनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने सम्पूर्ण जीवनपर्यन्त चिकित्सा को व्यवसाय न समझकर सेवा के रूप में कार्य किया। संस्थाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि डा. साहब के कार्यों की तुलना धार्मिक ग्रन्थ गीता की स्थितप्रज्ञ अवस्था से की जा सकती है। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि डा. साहब का जीवन आदर्श अनुकरणीय है। पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि आज भी डा. साहब अर्थ को महत्व न देते हुए सेवा कार्यों में लगे हैं। संस्था उपाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय व सचिव डा. आनन्द प्रकाश ने डा. रामनारायण सिंह की इस उपलब्धि के लिये बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती शोभा सिंह, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, राघवेन्द्र सिंह, अजीत सिंह टप्पू, प्रशान्त विक्रम सिंह, सतेन्द्र अग्रहरि, वीडी शर्मा, यूपी सिंह, अतुल सिंह, डा. तूषार सिंह, संजय अस्थाना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज सिंह ने किया तथा आशुतोष सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज