Fastblitz 24

जमीनी विवाद में दबंगों ने विधवा समेत दो महिलाओं को पीटा

लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हुई दोनों घायल

जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र के डगरियाव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने विधवा के घर में घुसकर घर में घुसकर लाठी,ठंडा,व धारदार हथियार से हमला कर दिया । इस हमले में विधवा समेत दो महिलाएं घायल हो गई। हमलावरों की संख्या दर्जनभर बताई जाती है।
घटना की सूचना पर सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल कमलावती (55 वर्ष) पति स्व. राम आसरे व कविता 30 वर्ष पति सौरभ निवासी डगरियाव थाना सिकंरारा को मछली शहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सा की परीक्षण के लिए लाया गया।

घायल महिला ने बताया कि अंकित,अमित पुत्र अरुण कुमार , धर्मेन्द्र , अखिलेश अपने साथियों के साथ हमारे घर में घुस गए और हमें लाठी,ठंडा,व धारदार हथियार से मारने लगे।
जब हमने मदद की गुहार लगाई और पड़ोसी इकट्ठे होने लगे तो वहां से भाग निकले।
ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सीएससी मछली शहर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार और चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।
बाद में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love