जौनपुर! वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षक परिसर शिक्षक अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले यूजीसी पे- स्केल की मांग को लेकर लामबंद हो रहे हैं। रविवार को शिक्षकों ने बैठक कर संकल्प लिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन भले ही हम संविदा शिक्षकों को बांटने का प्रयास करे लेकिन हम संगठित रहेंगे और हम “एक सब के लिए और सब एक के लिए” बनकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
बीते 10 अगस्त को परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने कुलपति से मिलकर नैक पीयर टीम की विजिट सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी तथा वर्षों से लंबित यूजीसी पे-स्केल की अपनी मांग रखी। आंदोलनरत शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने पिछले 2 वषों से विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नैक की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अब विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बड़ा दिल दिखाते हुए शिक्षक हित में सभी संविदा शिक्षकों को यूजीसी पे स्केल प्रदान कर देना चाहिए। इस संबंध में शिक्षकों ने तर्क देते हुए कहा कि इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में कार्यरत कई संविदा शिक्षकों को रेगुलर आन कॉन्ट्रैक्ट के नाम पर यूजीसी पे-स्केल दे चुका है। जबकि लंबे समय से कार्य कर रहे अन्य शिक्षकों को आज भी नियत वेतनमान पर रखा गया है। शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति द्वारा उन्हें आश्वासन भी मिला था कि नैक पीयर टीम सफल निरीक्षण के पश्चात लोगों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय से जुड़े संविदा शिक्षक अपने लिए यूजीसी पे- स्केल, अधिवर्षिता आयु तक सेवा विस्तार की मांग को लेकर सोमवार को पुनः कुलपति से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे।