जौनपुर
जनपद की अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत शनिवार को जहांगीराबाद स्थित एक प्रतिष्ठान पर एकत्र होकर पंच प्रण शपथबद्ध हुए। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने दवा व्यवसाइयों को देश के वीर शहीदों के याद में देश प्रेम के प्रति शपथ दिलाई तथा सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
अवसर पर इस अवसर पर दिलीप जायसवाल, ओम प्रकाश मौर्य ,संतोष कुमार अग्रहरी ,दिनेश मौर्य ,सुनील श्रीवास्तव ,संतोष मौर्य, सुधांशु और धर्मेंद्र कुमार समेत प्रमुख दवा व्यवसायी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेंद्र निगम ने किया संगठन के उपाध्यक्ष संतोष मौर्या ने सभी का आभार व्यक्त किया.