कैम्पस सलेक्शन मैं 90 छात्र सफल
जौनपुर।
जनपद के मलहनी स्थित के.एल प्राइवेट आई टी आई में कैम्पस सलेक्शन के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ की टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने
आकर उपस्थित तीन सौ छात्रों के साक्षात्कार के बाद लगभग नब्बे छात्रों को चयनित किया।
के एल आई टी आई के चेयरमैन शिवकुमार एवम प्रधानाचार्य पंकज यादव ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर के एल पालटेक्निक प्रधानाचार्य नीरज यादव, एच.एन. शुक्ला राजकीय आई टी आई सुल्तानपुर, आर के सिंह,परविन्द कुमार यादव,प्रदीप पाल, राधेश्याम यादव,सतीश यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।