Fastblitz 24

जल्द ही रेलवे स्टेशन पर भी मिल सकेगी सस्ती जेनेरिक दवाएं

50 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खुलेंगे

नई दिल्ली। सरकार देश भर के रेलवे स्टेशनों पर आम जनता को सस्ती गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘जन औषधि केंद्र’ खोलने जा रही है। प्रथम चरण में विभिन्न राज्यों के 50 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। इसके बाद सभी बड़े-प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

इन केंद्रों पर रेल यात्री सहित आम नागरिक सस्ती दवाइयां खरीद सकेंगे। वहीं, इससे बड़े पैमाने प रोजगार के अवसर पैदा होंगे। रेलवे बोर्ड ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केद्र (पीएमबीजेके) के तहत रेलवे स्टेशेनों पर केंद्र खोलने संबंधी नीति लागू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के परिसर में केंद्र ऐसे स्थान पर खोले जाएंगे, जहां रेल यात्री सहित आम जनता का आवागमन हो। देश भर में 50 रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्र खोलने के लिए विशेष प्रकार के स्टाल बनाए जाएंगे। इसकी डिजाइन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) तैयार करेगा।

औषधि केंद्र ऑनलाइन टेंडर के जरिए आवंटित किए जाएंगे, जहां पर जेनरिक दवाइयां बेची व भंडारण की जा सकेगी। इसके पूर्व केंद्र को चलाने वाले को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो (पीएमबीआई) के साथ समझौता करना होगा। अधिकारी ने बताया कि केंद्रों के आवंटन में व्यक्तिगत उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love