कलेक्ट्रेट लायब्रेरी में संगठन के अध्यक्ष कामरेड विजय प्रताप सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कामरेड शरद कुमार जायसवाल एडवोकेट जिला सचिव एआईएलयू,कामरेड इन्द्र जीत पाल एडवोकेट ,कामरेड रामसागर यादव एडवोकेट,कामरेड पवन यादव,कामरेड किरण शंकर सिंह रघुवंशी एडवोकेट और कामरेड रेखा गौतम एडवोकेट ने भाग लिया।
बैठक में दीवानी अधिवक्ता संघ द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन को समर्थन करने का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया तथा प्रशासन की अधिवक्ता के खिलाफ कीगईअनुचित कार्रवाई की कटु निन्दा की गई। भ्रष्टाचार के मामलों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से सीजेआई को अलग करने सम्बन्धी संसद में पेश विधेयक की निन्दा की गई तथा मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग पर नियंत्रण कायम करने वाले इस कदम की हर स्तर पर मुखालफत करने का निर्णय लिया गया। न्यायालय परिसर में स्थित शौचालय में व्याप्त गन्दगी को दूर करने के लिए जिला न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया।