Fastblitz 24

पिता ने डांटा तो बेटा 180 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा

पिता ने डांटा तो बेटा 180 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा
टावर से उतरता बच्चा।
पाकुड़, एक संवाददाता। अभिभावक की डांट से नाराज एक 10 वर्षीय बच्चा मोबाइल टॉवर में चढ़ गया। जिसके बाद गांव व परिजनों में इससे अफरातफरी मच गया। मामला थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव का है। बच्चे को टावर से नीचे उतारने के लिए परिजन सहित ग्रामीण घंटों परेशान रहे।

हांलाकि दो घंटे बाद बच्चे के चाचा ने उसे बहला-फुसलाकर नीचे उतारा। मिली जानकारी के अनुसार बरमसिया गांव निवासी नारायण साहा के 10 वर्षीय पुत्र परिजनों की डांट की वजह से गुस्से में आकर180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बच्चे के टावर में चढ़ने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। दो घंटे बाद बच्चे के चाचा ने ऊपर जाकर उसे समझाया और नीचे उतारा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बच्चे को दुबारा ऐसी गलती नहीं करने की सीख दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love