जौनपुर। राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल की स्थानीय इकाई ने गुरूवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। वक्ताओं ने कहाकि आज के दिन दस अगस्त 1950 को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने साम्प्रदायिकता पर आधारित इस अध्यायादेश को जारी किया था इसलिये आज ही के दिन हम ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि अनुच्छेद 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाकर दलित मुसलमानों और ईसाईयों के आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को बहाल करके सबका साथ, सबका विकास के अपने वादो को पूरा सरकार करे।