Fastblitz 24

महापुरूषों के पदचिन्हो पर चलना ही होती है सच्ची श्रद्धान्जलि

• अखण्ड मानस पाठ के बाद 24 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
• महापुरूषों की श्रेणी में आते हैं कमलापति पाण्डेय
जफराबाद। पंडित कमलापति पाण्डेय महापुरूषों की श्रेणी में आते हैं, वे सहजता और सरलता की प्रतिमूर्ति थे, विद्यालय संचालन में आने वाली दिक्कतों को उनके द्वारा पहले ही भांप लिया जाता था। वे उन समस्याओं का ससमय हल भी निकाल लेते थे। इसीलिये उन्हे दुरदर्शी व्यक्तित्व का धनी भी कहा जाता रहा है। उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उक्त बातें श्री कमलापति पाण्डेय इंटर कालेज के प्रबन्धक संजीव कुमार पाण्डेय ने कही। वे कालेज परिसर में आयोजित पंडित जी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी ने पंडित जी को महान आत्मा से सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे महापुरूषों की आत्मायें उनके कर्मस्थल में ही विलीन हो जाती हैं। हमें उन्हे पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए विद्यालय रूपी बगिया को अध्ययन अध्यापन से सींचना चाहिये। डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि पंडित जी जो भी यश कमाते थे वे श्री कृष्ण जी के चरणों में अर्पित कर देते थे। इसके पूर्व कालेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित अखण्ड मानस पाठ के समापन के पश्चात पंडित जी की प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं की अगली श्रेणी में मंगलेश पाण्डेय, आई. बी. मिश्रा, उमाकान्त गिरि, श्रीभवन तिवारी, श्वेता पाण्डेय, यशवन्त राव, सनाउल्लाह अंसारी, आदि ने पंडित की जीवनी पर प्रकाश डाला और श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जितेन्द्र सर ने किया । इस अवसर पर रितेश चतुर्वेदी , गौरीशंकर यादव,अजीत गुप्ता, कहकशा आब्दी, रिमझिम सोनी, बालमुकुन्द सिंह, अखिलेश पाण्डेय,पी. राम यादव, उमाशंकर गौतम, भूपमणि बरनवाल, ज्ञान कुंवर मिश्रा, ,अरुण पाण्डेय,विनय कुमार,चंदन मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद,कोमल आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love