बरसठी। क्षेत्र के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है जिसमें डाक्टर मैन प्रताप सिंह बारी गांव, डा. एसके जायसवाल, डा. हीरालाल, वर्मा बरसठी, डॉ. राजकुमार पटेल बरसठी, डॉ. विबेक पटेल भंनौर को मण्डल अध्यक्ष के द्वारा ऑक्सिमिटर और थर्मामीटर दिया गया। उक्त अवसर पर अशोक मण्डल प्रभारी बरसठी पूर्व चेयरमैन भदोही, हरीश चंद्र मौर्य मंडल अध्यक्ष बरसठी मुकेश सिंह विशेन मण्डल महामंत्री, संतोष मिश्रा मण्डल प्रभारी मुंगरा, राजबहादुर सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य,लालचंद गुप्ता, मुरारी सिंह प0दिनेश शर्मा एवम ओमप्रकाष सिंह उपस्थित रहे।