● थाना खंदौली क्षेत्र के गांव की घटना, बाइक पर थे बदमाश
● बदमाशों की बाइक से लटक गया दिव्यांग तमंचे से भी नहीं डरा

खंदौली। थाना क्षेत्र के गांव घड़ी राय सिंह मौजा रामनगर में बुधवार दोपहर एक दिव्यांग ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कक्षा चार के छात्र को अगवा करने से बचा लिया। दिव्यांग छात्र को ले जा रहे बदमाशों की बाइक से लटक गया। उनके घूसे और तमंचे मारने पर भी बाइक नहीं छोड़ी। बाइक के पानी भरे गड्ढे में गिरने पर बदमाश छात्र को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
गांव घड़ी राय सिंह मौजा रामनगर निवासी कालीचरन राजौरिया का पुत्र आकाश (11) कक्षा चार का छात्र है। बुधवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद करीब 2.30 बजे वह पशुओं को पानी पिलाने के लिए बड़ी बहन लक्ष्मी के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे खेतों पर गया था । वहां खेत पर कमरे में दिव्यांग सोनू किराए पर रहता है। बताया गया है कि जब आकाश खेत पर खेल रहा था तब बाइक सवार दो बदमाश उसको उठाकर ले जाने लगे। चीखने की आवाज सुनकर दिव्यांग सोनू और उसकी पत्नी सरस्वती व बहन लक्ष्मी पहुंच गए। देखा कि बाइक सवार दो बदमाश आकाश को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं। सोनू ने अपनी जान की परवाह किए बिना आकाश को बचाने के लिए बाइक से लटक गया। बदमाशों ने उसके हाथों में घूंसे मारे। तमंचे से डराया, लेकिन सोनू ने बाइक को नहीं छोड़ा। बाइक पानी से भरे गड्ढे में गिर गई । तब बदमाश बाइक गड्डे से निकालकर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि आकाश के पिता ने 15 दिन पूर्व खेत बेचा था।

Author: fastblitz24



