Fastblitz 24

अतीक के दोनों बेटे रंगदारी में बने आरोपी

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों के खिलाफ खुल्दाबाद पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। मो. मुस्लिम से रंगदारी मांगने, जान से मारने की कोशिश करने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने उन्हें आरोपित किया है। अब जेल में उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे मो. अली और लखनऊ जेल में बंद मोहम्मद उमर के खिलाफ रंगदारी के केस में पुलिस ने रिमांड बनवा लिया है। दोनों भाइयों के अलावा आसाद कालिया का भी नैनी जेल में रिमांड बन गया है। उमेश पाल हत्याकांड में भी अतीक के दोनों बेटों के खिलाफ कार्रवाई होनी है। पुलिस की विवेचना में दोनों के नाम प्रकाश में आए हैं, हालांकि इस मामले में अभी तक उनका जेल में रिमांड नहीं बना है।

बिल्डर मो. मुस्लिम ने आरोप लगाया था लखनऊ से प्रयागराज आने पर आसाद कालिया, अतीक के बेटों उमर, अली, एहतेशाम करीम, मो. नसरत और अजय ने मिलकर उसको गाड़ी में घसीट लिया। चकिया स्थित अतीक के कार्यालय पर ले गए। वहीं टार्चर रूम में उसकी पिटाई शुरू कर दी। रेलिंग पर उल्टा टांग कर पांच करोड़ रुपये मांगने लगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love