जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता लगातार धरना-प्रदर्शन कर निलंबन की मांग पर अड़े हैं। गुरूवार को भी अधिवक्ताओं ने गेट पर ताला लगाकर बाहर धरना दिया। अधिवक्ताओं का मानना है कि जब तक सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक न्यायालय कक्ष का बहिष्कार किया जायेगा। धरने में बार पदाधिकारी के अलावा सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र नारायण उपाध्याय और संचालन महामंत्री अनिल सिंह ने किया। उक्त अवसर पर बार के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व अध्यक्ष मंत्री सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। दूसरी ओर दीवानी न्यायालय के मामले को लेकर जिले के अन्य तहसील के भी अधिवक्ता संघ समर्थन में आ गये हैं। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति से लेकर बदलापुर मछलीशहर, शाहगंज, मडिय़ाहूं और केराकत के अधिवक्ता समिति एकजुट होकर सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता को धारा 151 में जेल भेजने से अब सभी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। पिछले चार दिन से अधिवक्ता संघ न्यायालय का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहा है।