मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव योजना के तहत बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदेपुर पुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपने अपने घर के पवित्र स्थल से एक एक मुट्ठी माटी लाकर विद्यालय पर रखे गए कलश में संग्रहीत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा माटी गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दुबे ने सभी बच्चों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों के साथ ही शिक्षकगण , रणजीत कुमार, मनीष चंद्र यादव, अनु: सूरज तिवारी समर जीत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दुबे ने कल 10 अगस्त को विद्यालय परिसर से निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में लोगों से भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है ।