गरीब रथ से लखनऊ जा रही युवती से छेड़खानी
● युवती ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ की शिकायत,
● इंटरव्यू देने लखनऊ जा रही थी, घटना के बाद बिगड़ी तबियत
गोरखपुर । जॉब के इंटरव्यू देने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस से लखनऊ जा रही मुजफ्फरपुर की एक युवती के साथ छेड़खानी की गई। युवती लखनऊ जाने के लिए मुज़फ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन में सवार हुई थी। गोरखपुर के पास चलती ट्रेन में देर रात आरोपित युवक ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया।
युवती के विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। घटना के बाद वह काफी डर गई। वह बीमार पड़ गई। ठीक होने पर पिता के साथ मंगलवार को मुजफ्फरपुर रेल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आवेदन में पीड़िता ने पास वाले बर्थ पर यात्रा कर रहे युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। रेल थानेदार ने बताया कि घटना गोरखपुर के समीप घटी है। शिकायत में युवती ने बताया है कि वह मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। 31 जुलाई सोमवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सहरसा- अमृतसर गरीब रथ में सवार हुई। वह लखनऊ जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी।