Fastblitz 24

सप्ताह भर में घटने शुरू हो सकते हैं टमाटर के दाम

जौनपुर। टमाटर की महंगाई झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द की लोकल और नासिक से टमाटर आना शुरू होने की उम्मीद है। जिससे एक सप्ताह में टमाटर के दाम काबू में आने शुरू होने और अधिकतम पंद्रह दिन में इनके दाम सामान्य हो सकते हैं। 

जुलाई माह में टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचने की वजह इनकी आपूर्ति गत वर्ष की अपेक्षा छठे भाग से भी कम होना बताया जा रहा है।

सूत्र बताते हैं कि सामान्य दिनों में सब्जी मंडी में प्रतिदिन टमाटर की 100 से 150 कुंतल रोज की आपूर्ति रहतीरही है। मगर जुलाई में यह काफी घट कर बमुश्किल 20 से 25 कुंतल के लगभग रही। अभी शुक्रवार को मात्र 14 कुंतल टमाटर ही पूरे शहर के लिए मंडी में आया। हिसाब से 170 से रुपये किलो तक बेचा गया। रिटेल में बाजार में 200 से 240 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। हां यह जरूर है कि लोकल टमाटर एक सप्ताह के अंदर बाजार में आने की उम्मीद है। उधर नासिक से भी टमाटर आने को तैयार है। जल्द ही वहां से भी टमाटर आने लगेगा और इसके दाम पूरी तरह काबू में आ जाएंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love