जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिपाह रेलवे क्रासिंग के पास लुटेरों ने एक अधेड़ को मारपीट कर उसका रूपया छीनकर फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर परिजन दहशत में आ गये। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अहमद खां मंडी निवासी राजेश मौर्या पुत्र भुल्लन मौर्या किसी काम से सिपाह की तरफ गये थे वहां पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहले तो उन्हे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब वह घायल होकर गिर गये तो उनके पास से 27 हजार 400 रूपया छीनकर फरार हो गये। पीडि़त ने मामले की शिकायत लाइन बाजार थाने में किया। पुलिस ने घायल का उपचार कराने के बाद जांच में जुट गयी है।