जौनपुर। सावन माह-पुरूषोत्तम मास के पांचवे सोमवार को शिवालयों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही हर-हर महादेव का नारा लगना शुरू हो गया था। उद्घोष सुनकर मंदिर के पुजारी भगवान शिव की आरती और जलाभिषेक करने के बाद मंदिर का पट खोल दिया। धीरे-धीरे भक्तों ने शिव लिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूर, अगरबत्ती चढ़ाने के बाद जलाभिषेक किये जो अनवरत रूप से दोपहर तक चलता रहा। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोचन महादेव, सुजानगंज के गौरीशंकर धाम, मछलीशहर के दियांवा महादेव तथा बख्शा के साईंनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की कतारे लगीं रही।
सिकरारा प्रतिनिधि के अनुसार श्रावण मास के पांच वे सोमवार को देवी मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा क्षेत्र केचौरा माता मंदिर शक्ति स्वर नाथ महादेव मंदिर श्री राम जानकी मंदिर सहित क्षेत्र के दर्जनों देवी देवताओं के मंदिर में श्रावण मास के पांचवें सोमवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ा राम जानकी मंदिर गुलजारगंज में मुख्य जजमान सामूहिक विवाह के संयोजक अशोक कुमार उमर वैश्य अपने धर्म पत्नी के साथ राम जानकी मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया पंडित बालमुकुंद तिवारी द्वारा आए हुए सभी दर्शनार्थियों का विधि विधान से पूजन अर्चन का कार्य करवाया गया। इस मौके पर क्षेत्र की धार्मिक महिलाएं मंदिर में पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और भजन कीर्तन में भाग लिया।