जौनपुर। बदलापुर स्थानी कस्बे में चौराहे पर खड़े स्कूटी सवार को ट्रक ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के शमीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार मिश्रा उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र राजमणि प्रसाद मिश्रा शुक्रवार रात्रि लगभग 8:00 बजे बदलापुर चौराहे पर अपनी स्कूटी पर सवार होकर खड़े हुए थे। उसी समय तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त रही की ट्रक उन्हें काफी दूर तक खींचते हुए ले गया। ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। फिर भी लोग उन्हें जिला अस्पताल ले आए जहां शिक्षक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ इनके मृत्यु की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पर पहुंच गए और शोक में डूब गए।