चकिया /पटना, पूर्वी चंपारण के चकिया में एनआईए व स्थानीय पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह छापेमारी कर पीएफआई के दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक के पास से देसी कट्टा व दो गोलियां बरामद हुई हैं।
पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 19 जुलाई को गिरफ्तार पीएफआई के मास्टर ट्रेनर याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान की निशानदेही पर एनआईए ने छापेमारी की। याकूब को अपने साथ लेकर एनआईए चकिया पहुंची थी। गिरफ्तार संदिग्धों में एक शाहिद रजा पिता अजहर आलम व दूसरा फैसल अली उर्फ मो.कैफ पिता खुशबू अली है। शाहिद रजा का चकिया थाना क्षेत्र के केसरिया रोड में कपड़े का व्यवसाय है। वहीं मो.कैफ गिट्टी व बालू का व्यवसाय करता है। दोनों से चकिया थाना में ही लंबी पूछताछ की गई। इस दौरान कौन-कौन से अहम तथ्य सामने आए हैं, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

पीएफआई मामले में कुछ दिनों पहले मुख्य साजिशकर्ता याकूब की गिरफ्तारी हुई थी। इससे पूछताछ में कई संवेदनशील बातें सामने आई थी।

Author: fastblitz24



