Fastblitz 24

सिंथेटिक ड्रग के मामले में बरसठी क्षेत्र के और हो सकते हैं तस्कर बरसठी

जौनपुर। पुलिस की नाक के नीचे सिंथेटिक ड्रग तस्कर अपना कारोबार करते रहे लेकिन बरसठी पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। यूपी एसटीएफ की वाराणसी टीम ने शुक्रवार को शहर के शिवपुर से पांच लोगों की भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी की।जिसमें दो तस्कर बरसठी थाना क्षेत्र के पाली निगोह गांव व महमदपुर पट्टी हुलास गांव के निवासी है। शुक्रवार की रात में अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी की लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। थाने से महज एक किलोमीटर दूर इतने बड़े ड्रग तस्कर रहे लेकिन तस्करों को बरसठी पुलिस आज तक गिरफ्तारी नही कर सकी। जबकि दोनों की संलिप्तता की चर्चाएं पहले से ही क्षेत्र में थी। बरसठी क्षेत्र में इन दोनों सिंथेटिक ड्रग और सफेद पाउडर नाम की नशीला पदार्थ का धंधा तेजी से हो रहा है। जिसका अंदाजा पाँचो तस्करों से लगाया जा सकता है कि दो बरसठी और शेष बरसठी जौनपुर जिले की सीमा से सटे महज तीन सौ मीटर की दूरी भदोही जिले के सभी तस्कर है जिनका कारोबार बरसठी मीरगंज रामपुर में हो रहा है लेकिन बरसठी पुलिस को इस कारोबार की आज तक भनक नही लगी। दोनों तस्कर प्रमोद और संदीप बड़े ही सादगी के साथ रहते थे लेकिन हर कोई इनके काम पर हमेशा कानाफूसी भी करते रहते है। एक पर तो कई मुकदमे तक दर्ज है। इसके साथ आज भी बरसठी के बारीगाव, मियाचक, भन्नौर में सफेद पाउडर (भुर्रा) नाम से नव युवकों को नशीली लत में तस्कर लगाने में देर नही कर रहे है। चर्चाएं है कि इसी प्रकरण को लेकर एक गांव में पुलिस छापेमारी भी किया लेकिन आरोपी पुलिंस के हाथ नही लगा। 10 दिन पूर्व पाली गांव के युवक को थाना लाकर छोड़ा बरसठी। सिंथेटिक ड्रग के मामले में बरसठी पुलिस संदीप तिवारी निवासी पाली के एक पड़ोसी युवक को बरसठी पुलिस ड्रग मामले में थाना पर 10 दिन पहले लाई थी। मामले में एक बड़े नेता के फोन के बाद मामला दबा दिया गया। हालांकि पुलिस इस मामले को निराधार बता रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love