आत्महत्या कर ली। इस साल अब तक 19 अभ्यर्थी खुदकुशी कर चुके हैं
कोटा। राजस्थान के कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस साल अब तक 19 अभ्यर्थी खुदकुशी कर चुके हैं।
अगस्त में शहर में किसी कोचिंग छात्र की संदग्धि अवस्था में मौत की यह दूसरी घटना है। शुक्रवार की रात को किसी समय बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले छात्र 17 वर्षीय भार्गव मिश्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जब कमरे का दरवाजा खोलकर मकान मालिक अंदर पहुंचे तब पता चला कि छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। वह करीब चार महीने पहले ही कोटा में कोचिंग के लिए आया था।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी एक कोचिंग छात्र मनजोत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी और शुरुआत में यह बताया जा रहा था कि कोचिंग छात्र छात्र ने आत्महत्या की है।