अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में लगाने के लिए करेंगे योगी को भेंट
अलीगढ़। नगर के एक दम्पत्ति ने 400 किलो का ताला तैयार किया है। जिसकी चाबी का वजन ही 30 किलो है। दम्पत्ति की चाहत है कि वह इस ताले को अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए सीएम योगी को भेंट करें। आर्थिक तंगी के चलते ताले की फिनिशिंग के लिए भाजपा सांसद सतीश गौतम से आर्थिक मदद मांगी है।
अलीगढ़ में बनने वाले तालों की पहचान तो दुनियाभर में है। यहां के ताला कारीगरों को तरह-तरह के ताले बनाने की महारत हासिल है। इनमें से ही कुछ अलग करते हुए जीटी रोड से सटे ज्वालापुरी निवासी 65 वर्षीय बुर्जुग सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके परिवार का ताला बनाने का पुश्तैनी पेशा रहा है। वह आर्डर पर ताले तैयार करते हैं और इसकी सप्लाई भी करते हैं। अब उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला तैयार किया है। इस ताले की मोटाई 6 इंच, लंबाई 10 फुट और चौड़ाई 6 फुट है। इसे खोलने और बंद करने के लिए जो चाबी तैयार की गई है। उसका वजन भी 30 किलो है। इस विशालकाय ताले को तैयार करने वाले दम्पत्ति सत्य प्रकाश शर्मा व रूकम्णी शर्मा ने बताया कि उन्होंने श्री राम मंदिर के लिए सीएमो योगी को भेट करने के लिए ताला बनाया है।